पटना (ब्यूरो)। पत्रकार नगर थाना इलाके में पुलिस ने तीन लोगों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक एटीएम को तोड़ कर लूटने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस अब इनसे आगे की पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोगों में जीजा-साला भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि पकड़े गए लोगों में कीर्ति शुभम, उसका बहनोई बाल्मिकी कुमार व कीर्ति का दोस्त राहुल कुमार हैं। कीर्ति शुभम एचडीएफसी बैंक में कर्मी है और पुणे में पोस्टेड है, जबकि उसका बहनोई बाल्मिकी कुमार सेना का जवान है और जम्मू में पोस्टेड है एक अन्य राहुल कुमार कीर्ति का दोस्त है। दरअसल कीर्ति आईपीएल के दौरान सट्टा लगाने के क्रम में करीब आठ लाख रुपए हार चुका था। जिसके बाद उसने एटीएम को लूटने की योजना बनाई और अपने बहनोई से इसमें सहयोग मांगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत 90 फीट रोड स्थित एक बिल्डिंग में दो अलग-अलग बैंकों के एटीएम अवस्थित हैं। इन सभी ने पहले एक एटीएम को तोडऩे की कोशिश की, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। जिसके बाद इन्होंने एक और एटीएम को तोडऩे की कोशिश की। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली।

एक युवक ने दी सूचना
थानाध्यक्ष ने बताया कि रात करीब एक बजे एक युवक थाने पर आया और नब्बे फीट के पास शटर बंद कर कुछ लोगों द्वारा एटीएम काटने की सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पाया कि एचडीएफसी बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ हुआ है। साथ ही देखा कि पास के टाटा इंडिकैश एटीएम का शटर बंद है और अंदर से तोडफ़ोड़ की आवाज आ रही है। उन्होंने शटर को बाहर से लॉक कर दो गश्ती पार्टी के 12 जवानों को वहां बुलाया। टीम ने अलर्ट होकर शटर उठाया तो तीनों धक्का देकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
कीर्ति ने बनाया था प्लान
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि एटीएम लूट की योजना कीर्ति ने बनाई थी। उसने आईपीएल में सट्टा लगाया था। हार जाने के बाद लाखों रुपए का कर्जदार बन गया था।

15 मिनट तक बंद रहा शटर
थानाध्यक्ष के अनुसार इस बारे में सूचना मिलने के बाद वह मौके पर अपने जवानों के साथ गए तथा थोड़ी दूरी पर ही अपने वाहन को रोक दिए। इसके बाद एक झटके में ही उन्होंने एटीएम के शटर को बंद कर दिया और पेट्रोलिंग पार्टी को इसकी सूचना दी। करीब 15 मिनट बाद पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची तब शटर खोल के इन सभी को कब्जे में ले लिया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार मौके से हरियाणा नंबर का एक चार पहिया वाहन भी मिला है, जिसपर आर्मी लिखा हुआ है। गिरफ्तार होने वालों में कीर्ति मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के लत्तीपुर थाने का मूल निवासी है और वह वर्तमान में कंकड़बाग थाना अंतर्गत आरएमएस कॉलोनी में रहता था जबकि बाल्मिकी कुमार सीतामढ़ी जिले के बेली थाना अंतर्गत धनका तिवारी गांव का निवासी है वहीं राहुल कुमार राजधानी के सोना गोपालपुर थाना अंतर्गत जकरियापुर का रहने वाला है।