-विधानसभा घेरने जा रहे राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, पथराव में कई घायल

PATNA: बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, संविदाकर्मी, शिक्षक अभ्यíथयों की नियुक्ति और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के गठन के विरोध में विधानसभा घेराव करने जा रहे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मंगलवार को जमकर लाठियां चटकाई। कई दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस प्रशासन के कर्मी भी घायल हुए। लाठीचार्ज होते ही भगदड़ मच गई। कुछ देर में डाकबंगला चौराहा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राजद नेता तेज प्रताप यादव गाड़ी में सवार होकर पूरा वाकया देखते रहे।

विधानसभा घेराव करने के लिए राजद कार्यकर्ताओं का जुटान गांधी मैदान के पास जेपी मूर्ति के पास हुआ। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ता जोश में आ गए। बैरिकेडिंग तोड़ते हुए जेपी प्रतिमा के पास आ गए। वहां से कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहे पर आ गए। प्रतिपक्ष के नेता अपने भाई तेज प्रताप के साथ खुली वाहन के ऊपर बैठकर डाकबंगला चौराहे पर आए। प्रतिपक्ष के नेता के डाकबंगला पहुंचते ही राजद कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को हटाने का प्रयास करने लगे। पुलिस के साथ नोक-झोंक हो गई। पुलिस वाटर कैनन से पानी की बौछार करने लगी। इसी बीच भीड़ की तरफ से पुलिस जवानों पर रोड़े फेंके गए। एक जवान का सिर फट गया, तुरंत अस्पताल ले जाया गया।