-10 मिनट पहले हुआ आरोपी पंकज शर्मा के घर में विस्फोट HAZIPUR/PATNA: बिदुपुर थाना के श्यामपुर दयाल ग्राम में शनिवार की देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एसपी मनु महाराज के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स एवं बिदुपुर पुलिस संयुक्त रूप से एक कुख्यात अपराधी के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। पुलिस ने अपराधी के घर को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी करने ही वाली थी कि महज दस मिनट पहले ही अपराधी के घर में जोरदार विस्फोट हुआ जिससे मोर्चा संभाले सभी पुलिस कर्मी तितर-बितर हो गए। कुछ पल के लिए सभी एक-दूसरे की खोज में लग गए। हालांकि जोरदार विस्फोट में किसी पुलिस कर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आवाज सुन कर आस-पड़ोस के लोग जुट गए। पुलिस ने कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा के घर की तलाशी ली तो दीवारों पर खून के ध?बे मिले। विस्फोटक समान बरामद हुआ हालांकि अपराधी पंकज शर्मा घायलावस्था में फरार होने में सफल रहा। लोकेशन पर पहुंची थी टीम पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में कई आपराधिक कांडों में संलिप्त बिदुपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर दयाल ग्राम के स्व। तृप्ति नारायण शर्मा का पुत्र कुख्यात पंकज शर्मा के मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसपी मनु महाराज के निर्देश में एसटीएफ की टीम बिदुपुर पहुंची। टीम ने बिदुपुर थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल के नेतृत्व में उक्त अपराधी के घर पर छापेमारी के लिए संयुक्त रूप से घर को घेरा। जैसे ही पुलिस की रेड पड़ने वाली थी उससे महज दस मिनट पहले ही अपराधी के घर में जोरदार आवाज हुई। अंधेरे में अपराधी घायलावस्था में फरार होने में सफल रहा। पंकज शर्मा पटना के कई कांडों में वांछित है। पंकज शर्मा के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके घर पर छापेमारी की गई। दीवारों पर खून के छींटे एवं कई विस्फोटक सामान घर से बरामद हुए हैं। मामले को ले पंकज एवं अन्य के विरुद्ध एफआईआर कर कार्रवाई की जा रही है। रितेश मंडल, थानाध्यक्ष, बिदुपुर