पटना(ब्यूरो)। बिहार के शैलेश ने पेरिस में आयोजित वल्र्ड पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को रजत पदक जीतकर देश के साथ बिहार को भी गौरवान्वित किया। शैलेश ने टी 63 कैटेगरी के हाई जंप प्रतिस्पर्धा में यह पदक अपने नाम किया। मूलत: जमुई के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड से ताल्लुक रखने वाले शैलेश भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल करने वाले दूसरे बिहारी एथलीट हैं। भारतीय दल में बिहार के ही अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपियन शरद कुमार भी शामिल हैैं। हालांकि शरद इस इवेंट में पांचवें स्थान पर रहे। मालूम हो कि शरद कुमार पटना के ही निवासी है। रियो पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले बिहार के एकमात्र एथलीट।

दिव्यांग्ता को मात देना ही लक्ष्य

जमुई के शिवनंदन यादव के दूसरे बेटे शैलेश ने विश्व चैंपियनशिप के लिए आयोजित प्रतियोगिता में सबसे ऊंची छलांग लगाकर वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शैलेश काफी संघर्ष कर आज इस मुकाम पर पहुंचे है। ग्रेजुएट शैलेश के बड़े भाई कौशल बिहार पुलिस में कार्यरत हंै, उनकी कामयाबी पर बड़े भाई सहित पिता शिवनंदन यादव तथा माता प्रतिमा देवी की आंखों में खुशी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शैलेश के भाई ने बताया कि उसके अंदर बचपन से ही कुछ करने का जज्बा रहा है। ऐसा कह सकते हैं कि वह अपनी दिव्यांग्ता को चैलेंज करता चलता रहा है। उसकी लगन को ही देखते हुए हमने उसे खेलने में हरसंभव मदद की।

स्वर्ण पदक जीत कटाया था पेरिस का टिकट

साई, गांधीनगर स्थित पैरालंपिक एक्सीलेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे शैलेश ने अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप क्वालीफाई करने के लिए बेंगलुरु में चार से आठ मई तक चले इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स में हाई जंप की टी 42 में स्वर्ण पदक जीत कर पेरिस का टिकट अपने नाम किया था। यदि उनकी उपलब्धियों को देखें तो इसके पहले शैलेश ने 16 से 20 मार्च तक पुणे में आयोजित 21वीं पैरा एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड अपने नाम किया था। 28 से 31 मार्च 2022 तक भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर जिला और राज्य को गौरवान्वित किया था।

शरद कुमार रहे पांचवें स्थान पर

टोक्यो पैरालंपिक में हाई जंप की स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश में बिहार का नाम रोशन करने वाले पटना के शरद कुमार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक से चूक गये। साल 2018 में एशियन पैरालंपिक के हाई जंप में गोल्ड मेडल जीतने वाले शरद आज 1.77 का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रहे।

बधाई देने वालों का लगा तांता

शैलेश की इस कामयाबी पर जहां उनके गांव के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह दिख रहा है, वहीं इस्लामनगर में परिवार वाले मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है। शैलेश की सफलता पर पंचायत के सरपंच राजेश मालाकार, एथलीट आशुतोष कुमार सिंह ने बधाई दी। इधर, शैलेश की शानदार जीत एवं उम्दा प्रदर्शन पर समीर कुमार महासेठ, मंत्री, उद्योग विभाग, बिहार सरकार, सह अध्यक्ष बिहार पारा स्पोट्र्स एसोसिएशन), डॉ। शिवाजी कुमार पूर्व राज्य नि:शक्तता आयुक्त, सुमित कुमार, उप सचिव, समाज कल्याण विभाग, जितेंद्र कुमार राय, मंत्री, कला, संस्कृति व युवा कल्याण, रविंद्र शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पंकज राज, निदेशक सह सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, इंटरनेशनल पैरा एथलीट व कोच संदीप कुमार आदि ने भी बधाई दी है।