पटना (ब्यूरो)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा घोषित कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2023 में एक फरवरी से इंटर की परीक्षाएं होंगी। यह 11 फरवरी तक चलेगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होंगी। इस बार इंटर की परीक्षा में 13,18,439 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इंटर की परीक्षा के लिए राज्यभर में 1464 सेंटर बनाये गए हैं। वहीं मैट्रिक की परीक्षा में 16,35,383 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 1500 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अगले माह 10 जनवरी से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 20 जनवरी तक चलेगी। बोर्ड द्वारा इंटर की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 19 दिसंबर को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। वहीं सैद्धांतिक परीक्षा के लिए 16 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इंटर का रिजल्ट मार्च या अप्रैल में जारी किया जाएगा। मैट्रिक का प्रवेश पत्र आठ जनवरी को जारी किया जाएगा। मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 19 एवं 21 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी।

छह अप्रैल से आयोजित होगी एसटीईटी की परीक्षा
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) अगले वर्ष 6 से 24 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। एसटीईटी का प्रवेश पत्र 24 मार्च को जारी किया जाएगा। एसटीईटी के लिए आनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 14 फरवरी के बीच किया जाएगा।

13 मार्च से डीएलएड कालेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा
राज्य के सभी डीएलएड कालेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 20 मार्च 2023 तक किया जाएगा। इसके लिए दो मार्च तक प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए 16 जनवरी से 30 जनवरी 2023 तक आवेदन किया जाएगा। डीएलएड परीक्षाफल का प्रकाशन अगस्त या सितंबर में किया जाएगा।