पटना (ब्यूरो)। बिहार की सेपकटाकरा अंडर 19 ब्वायज टीम ने दिल्ली को हराकर 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 चैम्पियनशिप अपने नाम किया। पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 19 गर्ल्स में उपविजेता तथा अंडर 17 ब्वॉयज व गर्ल्स दोनों वर्ग में तीसरे स्थान पर बिहार की टीम रही।

प्रतियोगिता समाप्ति उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा मेडल प्रदान किया।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने अपने बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रशंसा करते हुए बिहार में खेल के विकास व उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मल्लार वीजी,एडीजी, सीआईडी, पंकज कुमार, निदेशक सह सचिव,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, कामता कुमार, निरीक्षक, एसजीएफआई, एके सिंह, फील्ड ऑफिसर एसजीएफआइ,विजय कुमार शर्मा, सचिव, बिहार सेपकटाकरा संघ, डॉ। करुणेश कुमार आदि मौजूद रहें।

फाइनल मैच का रिजल्ट-

अंडर 19 बालक

प्रथम: बिहार

दूसरा स्थान: दिल्ली

तीसरा स्थान: मणिपुर

अंडर-19 बालिका

प्रथम: मणिपुर

दूसरा स्थान: बिहार

तीसरा स्थान: ओडिशा

अंडर-17 बालक

प्रथम: मणिपुर

दूसरा स्थान: दिल्ली

तीसरा स्थान: बिहार

अंडर-17 बालिका

प्रथम: मणिपुर

दूसरा स्थान: राजस्थान

तीसरा स्थान: बिहार