- सीएम ने पुलिस अफसरों के साथ की बैठक, कहा- संवेदनशील स्थानों पर जल्द से जल्द लगाए जाएं कैमरे

-राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी में हर तरह के पुलिस प्रशिक्षण की हो व्यवस्था, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी संसाधन

PATNA: बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। सरकार के गठन को अभी दो माह भी नहीं हुए हैं और बुधवार को उन्होंने चौथी बार पुलिस के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अकादमी में हर तरह के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की बात कही तो पुलिस आधुनिकीकरण के लिए भी योजना बनाने के निर्देश दिए।

इम्प्रूव होगी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर पूरी मुस्तैदी के साथ काम किया जा रहा है। गृह विभाग एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई है। हमलोग एक-एक बिंदु का विस्तृत सर्वेक्षण कर रहे हैं। एक-एक चीज को देखा जा रहा है। मुझे भरोसा है कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति और इम्प्रूव होगी। मुख्यमंत्री बुधवार को सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय और आपदा प्रबंधन कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने भवन का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

कई निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी के अंदर ही हर तरह के पुलिस प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। विशेष प्रशिक्षण के लिए जगह चिह्नित की जाए। राज्य सरकार सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराएगी। सीएम ने कहा कि अकादमी परिसर में उपलब्ध प्राकृतिक जल संरचनाओं को विकसित करें। अकादमी को गंगा नदी का पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। यहां बनाए जा रहे फॉरेंसिंक लैब को उन्होंने प्रशिक्षण के अलावा जांच के लिए फंक्शनल बनाने को कहा।

आधुनिकीकरण की योजना

मुख्यमंत्री ने पुलिस आधुनिकीकरण की विस्तृत योजना बनाने का निर्देश देते हुए अफसरों से कहा कि इसके लिए केंद्र के अलावा राज्य सरकार भी अपने मद से अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराएगी। उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया ताकि विधि-व्यवस्था नियंत्रित करने में सहूलियत हो।

कई विषयों पर चर्चा

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल भवन में पुलिस मुख्यालय और आपदा प्रबंधन का काम होता है। पहले भी यहां कुछ कार्यक्रम के सिलसिले में आया हूं। आज भी आकर अफसरों के साथ बैठक में कई विषयों पर चर्चा की है। यहां हर रोज आना संभव नहीं है। हम कोशिश करेंगे कि यहां आते रहें।

पुलिस अफसरों को मिलेगा भूमि विवाद निपटाने का प्रशिक्षण

पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया। डीजी, प्रशिक्षण आलोक राज ने बताया कि भूमि सुधार एवं विवाद से संबंधित मामलों को निपटाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को जनवरी में एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ऑनलाइन प्रशिक्षण

बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक सह एडीजी भृगु श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मई 2020 से अब तक 24 पुलिस उपाधीक्षक और 1600 पुलिस अवर निरीक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है। एडीजी एनके आजाद ने भी पुलिस आधुनिकीकरण से जुड़ा प्रेजेंटेशन सीएम को दिखाया। बैठक में अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी एके सिंघल, प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार, अनुपम कुमार और गोपाल सिंह समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।