पटना (ब्यूरो)। पटना सिटी के मनोज कमालियां स्टेडियम में चल रहे भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति महिला क्रिकेट चैम्पियशिप का खिताब बिहार ग्रीन ने जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में बिहार ग्रीन ने बिहार येलो को 04 रनों से पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा किया। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में बिहार येलो ने टॉस जीतकर ग्रीन को बल्लेबाजी करने लिए आमंत्रित किया। ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 03 विकेट पर 123 रन बनायें। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार येलो की नूीह टीम 119 रनों पर सिमट गई। अनन्या तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच समाप्ति उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह दोनों टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान सभा, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने सम्मानित किया। सभी अतिथियों का स्वागत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू एवं मंच संचालन राज शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन जय प्रकाश मेहता ने किया।

यह रहे सर्वश्रेष्ठ
फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द सीरीज – प्रीति प्रिया (बिहार नार्थ), बेस्ट बैट्समैन – साना अली (बिहार रेड), बेस्ट बॉलर – जुली कुमारी (बिहार ग्रीन), बेस्ट फील्डर – आर्या सेठ (बिहार येलो), बेस्ट विकेटकीपर-ममता कुमारी (बिहार ग्रीन)।