पटना (ब्यूरो)। यहां पश्चिम की ओर ठीक सामने जहां राजभवन है। वहीं इसी चौक से होकर सीएम हाउस एक अण्णे मार्ग के लिए रास्ता जाती है। सुबह तकरीबन सात बजे के पास से ही लोगों का यहां पर जुटना शुरू हो गया था। सभी को पता था कि आज सत्ता का खेल इसी राजेंद्र चौक से होकर इर्दगिर्द गुजरेगी।

सीएम हाउस से राजभवन तक बैरेकेडिंग
राजेंद्र चौक जाने के लिए पुलिस ने देशरत्न मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर रखा था। यहां पर मीडिया कर्मियों को केवल पास देखकर पुलिस कर्मी अंदर की ओर जाने दे रहे थे। वहीं नेहरू पथ से राजेंद्र चौक आने के लिए भी सामान्य लोगों की आवाजाही बंद रखी गई थी। दोनों ओर से केवल वीवीआईपी मुवमेंट और पत्रकारों को आने दिया जा रहा था। राजेंद्र चौक पर सुबह के नौ बजे ही धूप खिल गया था। मीडियाकर्मी राजेंद्र चौक पर धूप के बीच अपने संस्थानों को रिपोर्ट कर रहे थे। तभी 11 बजे के करीब वहां पर हलचल शुरू हो जाती है। सीएम हाउस एक अण्णे मार्ग की ओर से राजभवन की ओर आने वाले रास्ते पर बैरेकेडिंग शुरू की गई थी। जिसके बाद मीडिया कर्मी को यह समझते देर नहीं लगी कि सीएम नीतीश कुमार राजभवन के लिए निकलने वाले हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार का काफीला तेजी से राजभवन के लिए निकलता है। बैरेकेडिंग के बाद भी दोनों ओर पुलिस कर्मी इस बात का ख्याल रखे थे कि कोई बैरेकेडिंग के बाद भी कोई अतिउत्साही व्यक्ति अंदर की ओर न घुस जाए।
सीएम के बाइट के लिए आपाधापी
सभी को यह पता था कि सीएम राजभवन के अंदर गए हैं। वे बाहर आकर त्याग पत्र की बात करेंगे। इस कारण गर्वनर हाउस के बाहर मीडियाकर्मियों ने अपनी पॉजिशन ले ली थी। रिजाइन के बाद जैसे ही सीएम नीतीश कुमार बाहर आते हैं। पुलिस के साथ सीएम सिक्योरिटी के लोग उन्हें घेर लेते हैं। बैरेकेडिंग के उस ओर से ही सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस सरकार को खत्म कर दिया है। अब अगली सरकार का इंतजार कीजिए।
12 बजे बीजेपी नेताओं का सीएम हाउस जाना शुरू
पत्रकारों के हूजुम के बीच सम्राट चौधरी और बीजेपी नेताओं की गाड़ी फंस जाती है। तब तक दिन के 12 बज चुके थे। सीएम के त्यागपत्र के ठीक एक घंटा बाद बीजेपी नेताओं का सीएम हाउस पहुंचना शुरू हो गया था। उनकी सभी गाडिय़ां देशरत्न मार्ग की ओर से आ रही थी। लेकिन पत्रकारों की भीड़ की वजह सभी गाडिय़ां राजेंद्र चौक के पास फंस गई। जिसके बाद एसएसपी पटना ने मोर्चा संभाला। देशरत्न मार्ग से सीएम हाउस के बीच राजेंद्र चौक पर बैरेकेडिंग कर बीजेपी विधायकों की गाडिय़ों को निकाला गया। जिसके बाद एक-एक कर सारी गाडिय़ां सीएम हाउस की ओर तेजी से निकल गया।
बैरेकेडिंग के बीच सीएम और सम्राट चौधरी गए राजभवन
एक बजे के करीब फिर से अचानक राजेंद्र चौक एरिया के पास हलचल बढ़ जाती है। कुछ मीडिया कर्मी जो अलग-अगल राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं का बाइट ले रहे थे वे अचानक उनका बाइट छोड़कर बैरेकेडिंंग की ओर भागे। यहां पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कुछ पुलिस कर्मियों को इसलिए भी क्लास लगाई कि वे एक किनारे पेड़ की ओट लेकर खड़े थे। पटना के डीएम शीर्षथ कपिल भी इस मौके पर बैरेकेडिंग एरिया में लाइन ऑर्डर की स्थिति को लेकर कैम्प कर रहे थे। तभी एक अण्णे मार्ग की ओर से हलचल होती है और फिर सीएम का काफिला तेजी से राजभवन की ओर निकलता है। सीएम के गाड़ी में ही बीजेपी नेता सम्राट चौधरी जो कि अगले सीट पर बैठे हुए थे उन्होंने पत्रकारों की ओर से देखकर विजय निशान का इशारा किया। इतना सब कुछ समझने के लिए वहां पर मौजूद लोगों के लिए पर्याप्त था.