- 24 सीटों के परिणाम में एनडीए आगे रहा, बीजेपी में खुशी की लहर

- नीतीश कुमार और लालू की दोस्ती का 'महागठबंधन' काम ना आया

- विधान परिषद् के उपसभापति सलीम परवेज चुनाव हारे

PATNA: बिहार स्थानीय निकाय विधान परिषद् चुनाव में पटना से कुख्यात रीतलाल यादव जेल में रहते हुए ही निर्दलीय चुनाव जीत गए, पर इस चुनाव में रंजीत डॉन और हुलास पांडेय चुनाव हार गए। चुनाव हारने वाले बड़े नेताओं में बिहार विधान परिषद् के उपसभापति सलीम परवेज का नाम आगे है, उन्हें सच्चिदानंद ने हरा दिया। इस चुनाव में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की दोस्ती अपना दम नहीं दिखा सकी, जबकि इस दोस्ती को ताकत देने में कांग्रेस भी साथ थी। आरजेडी से सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसे रेड सिग्नल कहा है। एनडीए ने चुनाव में दमदार सफलता हासिल की। क्8 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने क्ख् सीटों पर जीत दर्ज की, इसमें एक सीट पर बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। दूसरी तरफ जेडीयू पांच व आरजेडी पांच सीटों पर ही कब्जा जमा सकी। लोजपा सिर्फ एक सीट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकी। मुंगेर सीट का परिणाम सबसे देर से आया। यहां से सीटिंग एमएलसी संजय प्रसाद चुनाव जीत गए।

कांगे्रस के हाथ लगी एक सीट

जेडीयू और आरजेडी ने क्0-क्0 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट मैदान में उतारे थे, जबकि चार सीटों पर महागठबंधन के अन्य सहयोगी दल काबिज थे। कांग्रेस तीन सीटों पर लड़ रही थी, जिसमें से दो सीटों पर हार फेस करना पड़ा। एक सीट पर एनसीपी जबकि दो सीटों पर रालोसपा ने जोर-आजमाइश की थी। यह आजमाइश काम ना आ सकी और इनका खाता नहीं खुल सका। चार सीटों के साथ ताल ठोंक रही एलजेपी सिर्फ एक सीट पर ही कब्जा कर सकी। क्8 सीटों में से क्ख् सीटों पर कब्जा करते हुए बीजेपी ने अपनी ताकत का अहसास कराया। इसमें एक सीट पर पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है, यानी एनडीए गठबंधन बड़े गठबंधन के रूप में उभरा।

बीजेपी से जीतने वाले कैंडिडेट

छपरा - सच्चिदानंद राय

सीवान - टुन्नाजी पांडेय

औरंगाबाद - रंजन कुमार सिंह

गोपालगंज - आदित्य पांडेय

दरभंगा - सुनील सिंह

पूर्णिया - दिलीप जायसवाल

सासाराम - संतोष सिंह

समस्तीपुर - हरिनारायण चौधरी

मधुबनी - सुमन महासेठ

मोतीहारी - बबलू गुप्ता

बेगूसराय - रजनीश

जेडीयू से जीतने वाले कैंडिडेट

नालंदा - रीना देवी

मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह

गया - मनोरमा देवी

नवादा- सलमान रागीव

भागलपुर- मनोज यादव

आरजेडी से जीतने वाले कैंडिडेट

आरा-बक्सर - राधा चरण साह

भोजपुर - राधाचरण शाह

हाजीपुर - सुबोध राय

मुंगेर - संजय प्रसाद

निर्दलीय जीतने वाले कैंडिडेट

पटना - रीतलाल यादव

कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी समर्थित)

एलजेपी से जीतने वाले कैंडिडेट

सहरसा- नूतन सिंह(एलजेपी)

कांग्रेस से जीतने वाले कैंडिडेट

बेतिया- राजेश राम (कांग्रेस)

पिछली बार की जीत का आंकड़ा

जेडीयू - क्0

आरजेडी - फ्

बीजेपी - भ्

एलजेपी - फ् (जीत के बाद जेडीयू का दामन थाम लिया था)

निर्दलीय - फ्