पटना ब्‍यूरो। बक्सर आरा, गया, व अन्य स्टेशन जाने वाले यात्रियों को अब पटना जंक्शन के बजाय हार्डिंग पार्क से ही ट्रेन मिलेगा। दरअसल पटना जंक्शन के पास सटे हार्डिंग पार्क की जमीन पर पैसेंजर ट्रेन टर्मिनल का निर्माण जल्द ही होगा। ये जानकारी पटना जंक्शन के इंस्पेक्शन के दौरान पूूर्व रेल जीएम तरुण प्रकाश ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बात करते हुए कही। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित टर्मिनल का ब्लू प्रिंट को रेलवे बोर्ड से स्कीकृति मिल गई है।

90 करोड़ की आएगी लागत
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित रेलवे बोर्ड ने मेमू पैसेंजर ट्रेनों को हार्डिंग पार्क में खाली जमीन पर 4.8 ओकलैंड ग्राउंड पर टर्मिनल बनाने के लिए मंजूरी दी है। इस पूरे प्रोजेक्ट में तकरीबन 90 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस टर्मिनल के बनने से न सिर्फ पटना जंक्शन का लोड कम होगा बल्कि पटनाइट्स काफी राहत मिलेगी। नई टर्मिनल क्राउउ कन्ट्रोल के लिए विशेष व्यवस्था रेलवे की ओर से की जाएगी।

-पटना जंक्शन पर होगा डेवलपमेंट वर्क

ईसीआर के जीएम तरुण प्रकाश ने बताया कि बहुत जल्द पटना जंक्शन डेवलपमेंट वर्क शुरु होगा। उन्होंने बताया कि हार्डिंग पार्क में टर्मिनल न बनने की स्वीकृति इस मिली है इसलिए निर्माण कार्य का शुभारंभ भी इसी साल शुरू होगा। नए टर्मिनल से मेमू और डेमू ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। सबसे ज्यादा फायदा आरा बक्सर और मुगलसराय जाने वाले यात्रियों को होगी। इसके अलावा गया, झाझा जाने वाली लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की ट्रेन भी यहीं मिलेगी।

-क्राउड कन्ट्रोल के लिए विशेष व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के जीएम तरुण प्रकाश ने बताया कि होली के बाद अपने गंतव्य तक लौटने वाले यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। ट्रेनों में पर्याप्त सीट खाली है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार ट्रेनों की संख्या और फेरों को बढ़ाया जा सकता है। क्राउड कन्ट्रोल की सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन पर क्राउड कन्ट्रोल के लिए अलग से जवानों की तैनाती की गई है। हर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ की तैनाती की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए मे आई हेल्प यू काउंटर व टिकट काउंटर भी एक्स्ट्रा खोले गए हैं। इस अवसर पर एडीआरएम अनुपम कुमार चंदन, पीसीसीएम शिव कुमार प्रसाद, सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार, दानापुर रेल मंडल के पीआरओ पृथ्वी राज सहित कई गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।