-छठ के दौरान रोक के बाद भी गंगा घाटों नाव संचालकों की मनमानी।

PATNA: छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों पर जिला प्रशासन और पटना नगर निगम की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की तैनाती भी सभी गंगा घाटों पर कर दी गई है। पटना में गंगा घाटों पर लगभग 400 जवान तैनात किए गए हैं।

लेकिन इसके बावजूद कुछ नाव वाले लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। खुलेआम जिला प्रशासन के जारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। प्राइवेट नाव संचालक सवारियों को इस किनारे से गंगा के दूसरे किनारे तक ले जा रहे हैं। डीएम कुमार रवि ने साफ तौर पर कहा था कि छठ के दौरान प्राइवेट नाव के परिचालन पर पाबंदी रहेगी। बाबजूद कुछ नाव संचालक मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। दियारा इलाके में गुरुवार को भी लोगों को नाव चलाते देखा गया।

रिवर एम्बुलेंस भी उपलब्ध

छठ पर्व को लेकर हर गंगा घाट पर दो रिवर एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पूरी तरह से तैनात रहेगी। ज्ञात हो कि इस वर्ष कोरोना काल में छठ महापर्व हो रहा है। ऐसे में हर उस पहलू पर सरकार और जिला प्रशासन की पैनी नजर है।