दोस्ती, प्यार और प्रॉब्लम

रचना एयरपोर्ट थाना एरिया के कौशल नगर की रहने वाली है, जबकि राजेश अनिसाबाद का। राजेश मीठापुर एग्रीकल्चर फॉर्म में कम्प्यूटर आपरेटर है। दोनों की दोस्ती कई साल पुरानी है। रचना पहले अनिसाबाद में ही अपनी फैमिली के साथ रहती थी। पुलिस से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि जब वह टेंथ में थी, तभी उसकी राजेश से दोस्ती हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई। दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। बात आगे बढ़ी और रचना की मानें, तो राजेश ने उसकी मांग में सिन्दूर भर उसे दुनिया की नजर से छिपाकर अपनी पत्नी भी बना लिया। हालांकि जब लोगों के सामने इस रिश्ते को कबूल करने की बात आई, तो वह आनाकानी करने लगा।

और जू के पास लफड़ा शुरू

रचना के घरवालों को इनके रिलेशन के बारे में पता चल गया था। वे शादी को तैयार भी हैं, मगर राजेश के घरवाले इस शादी को लेकर राजी नहीं हैं। रचना के भाई अजय की मानें, तो वह दहेज को लेकर शादी से इंकार कर रहे। बुधवार को राजेश ने रचना को फोन कर बुलाया। वह उससे अपने साथ ली हुई तस्वीरें सहित अन्य सबूत मांग रहा था। राजेश ने उसे किसी दूसरे लड़के से शादी करने का भी सजेशन दिया, पर इसी दौरान लड़की के घरवाले भी वहां पहुंच गए और मामला थाने पहुंच गया। बाद में राजेश के घरवाले उसकी किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचे। सचिवालय थाने में दोनों ओर से सुलह की बात चलती रही।