- लिखित परीक्षा में 45 कैंडिडेट्स ने किया क्वालीफाई

- 11 जनवरी को इंटरव्यू और काउंसलिंग

patna@inext.co.in

PATNA: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने शनिवार को उत्पाद रसायन परीक्षक का रिजल्ट जारी कर दिया है। आठ पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 45 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया हैं। सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि क्वालीफाई करने वाले सभी अभ्यर्थियों का रोल नंबर वेबसाइट (www.bssc.bih.nic.in) पर अपलोड कर दिया गया है। क्वालीफाई करनेवाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और काउंसलिंग 11 जनवरी को आयोजित की गई है। साक्षात्कार में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा अवसर नहीं मिलेगा। साक्षात्कार में केमेस्ट्री से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाएंगे। काउंसलिंग के दौरान परीक्षा का प्रवेशपत्र, मैट्रिक सहित योग्यता का मूल प्रमाणपत्र दिखाना होगा। 11 जनवरी को मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा।

जनवरी में जारी होगी आंसर-की

प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2014 की आंसर-की बीएसएससी जनवरी में जारी करेगा। सचिव ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की त्रुटि के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी थी। अवधि खत्म होने के बाद किसी अभ्यर्थी ने परीक्षा में धांधली की शिकायत नहीं की है। आंसर-की जारी करने के लिए तैयारी जोरशोर से जारी है।