- 90 परसेंट रही उपस्थिति

- ¨हदी से पूछे गए 100 प्रश्न व सामान्य अध्ययन से 150 प्रश्न

PATNA :

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा में उपस्थिति 90 परसेंट रही। परीक्षा राज्य के 102 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। एग्जाम के प्रश्नों को देखते हुए एक्सप‌र्ट्स की मानें तो परीक्षा में सामान्य का कटऑफ 75, ओबीसी का 70-72, ईबीसी का 65-70 एवं एससी-एसटी का कटऑफ 63-65 परसेंट रहने का अनुमान है।

पटना में 58 केंद्र

आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने बताया, पटना में 58 तो मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर लगभग 58 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। छात्रों की उपस्थिति 90 फीसदी रही।

आसान रही ¨हदी

मुख्य परीक्षा में ¨हदी से 100 प्रश्न एवं सामान्य अध्ययन से 150 प्रश्न पूछे गए। अभ्यर्थियों के अनुसार ¨हदी में व्याकरण से अधिक प्रश्न रहे। हालांकि यह प्रश्न सामान्य रहे। इसमें महज क्वालीफाई होना जरूरी है, जबकि सामान्य अध्ययन में गणित व विविध के प्रश्न थोड़ा कठिन रहे। सामान्य ज्ञान एवं सम-सामयिक विषयों से भी प्रश्न पूछे गए।