PATNA (6 Jan): पटना को अतिक्रमण मुक्त बनाने का डीआईजी का अभियान शनिवार को शहर के कई इलाकों को साफ कर दिया। सुबह जैसे ही डीआईजी ने लोकेशन और अतिक्रमण को साफ कराने का आदेश दिया पुलिस अलर्ट हो गई और थोड़े ही देर में सड़क को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।

2 दिनों की कार्रवाई में सब साफ

डीआईजी पटना राजेश कुमार का कहना है कि अभियान शुक्रवार और शनिवार को चलाया गया जिसमें अधिक संख्या में अतिक्रमण हटवाया गया है। डीआईजी के मुताबिक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था कोतवाली द्वारा पटना हाइकोर्ट के आसपास, वीरचंद पटेल पथ के आसपास, इनकम टैक्स, विधुत भवन के आसपास एवं बंदर बगीचा के आसपास अतिक्रमण हटाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक नगर द्वारा गांधी मैदान के चारो ओर, बैंक रोड, बिस्कोमान भवन, मगध महिला कॉलेज एवं रेड क्रॉस के आस पास कारगिल चौक के आसपास, एकजीविशन रोड के आसपास अतिक्रमण को हटाया गया।

पटना सिटी में चला डंडा

अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी ने भूतनाथ रोड के आसपास, मुसल्लह पुर हाट के आसपास, पुलिस उपाधीक्षक पटना सदर द्वारा मीठापुर सब्जिमण्डी के आसपास, करबिगहिया के आसपास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलवारी शरीफ, टमटम पड़ाव से शहीद चौक तक, सिपारा के आसपास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सचिवालय ने बोरिंग कैनाल रोड एवं सर्कुलर रोड के आसपास अतिक्रमण हटवाया है। न्यू सचिवालय रोड विधुत ऑफिस तक अतिक्रमण हटाया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर ने गोलारोड के दक्षिणी तरफ से रेल ऊपरी पल तक, सगुना मोड़ से हाथीखाना मोड़, गोला रोड के अंदर गोलारोड पुल तक, सगुना मोड़ से हाई टेक् अस्पताल तक अतिक्रमण हटाया गया।