पटना (ब्यूरो)। आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित गांधी सेतु के पूर्वी लेन पाया संख्या 36 व 37 के बीच रविवार को लगभग 11 बजे वैशाली की ओर से आ रही एक बस धू-धू कर जल गई। बस पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री,चालक एवं खलासी कूद कर जान बचाई। सेतु पर बस में लगी आग की तेज लपट के कारण लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी बनी रही। सूचना मिलते ही सिटी फायर स्टेशन से पहुंची तीन यूनिट ने आग बुझाया। हालांकि बस पूरी तरह जल चुकी थी।

तकनीकी खराबी से लगी आग
प्रथम ²ष्टया संभावना है कि इंजन की तकनीकी खराबी से बस में आग लगी है। यातायात थानाध्यक्ष कुमार बीरेंद्र ने बताया कि जली बस का मालिक, चालक व खलासी के आने के बाद ही पूरा विवरण मिल सकेगा। अगलगी के कारण रविवार की दोपहर लगभग आधा घंटा वाहनों का परिचालन बाधित रहा।

बस से कूदकर बचाई जान
बस में अगलगी की सूचना पर पहुंचे आलमगंज थाना के दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हाजीपुर की ओर से पटना आ रही 45 सीट क्षमता वाली बस जब पाया संख्या-36 के पास पहुंची तो अचानक इंजन से ङ्क्षचगारी निकलने लगी। बस चालक ने तेजी से ब्रेक मारकर बस को किनारे करने का प्रयास किया। इसी बीच आग की तेज लपट देख बस पर सवार यात्री, चालक व खलासी कूदकर जान बचाकर भागे। बस के चक्के का दाग पाया संख्या 37 तक दिखा। देखते-देखते बस के अंदर का सीट व सीङ्क्षलग में लगी आग की लपट तेज हो गई। तेज हवा के कारण लगभग आधा घंटा के अंदर बस धू-धूकर जल गई। बस का बाहर भाग भी पूरी तरह जल गया। आगे-पीछे लगा नंबर प्लेट जल जाने के कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया।

दोनों लेन पर वाहन रोके गए
सेतु पर बस में आग लगने की सूचना पर पहुंचे आलमगंज, यातायात व गंगा ब्रिज थाना की पुलिस पहुंचकर सेतु के दोनों लेन पर परिचालित वाहनों को रोका। सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर सिटी फायर स्टेशन से पहुंची तीन दमकल ने आग बुझाया। जली बस को दो क्रेन से पाया संख्या 37 से हटाकर जीरो माइल थाना ले जाया गया।