पटना (ब्यूरो)। होली की समाप्ति के बाद अब मेट्रो सिटी दिल्ली और मुम्बई आदि शहर लौटने के लिए लोग परेशान हैं। क्योंकि रेल में सीटें लगभग पहले से फुल है। होली स्पेशल ट्रेन में भी सीटें नहीं हैं। इतना ही नहीं, फ्लाइट में भी सीटें फुल है, जिन्होंने पहले से अधिक किराया देकर बुकिंग कराई है, उन्हें थोड़ी राहत है। इसमें खासतौर पर दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। पटना एयरपोर्ट से फिलहाल 50 जोड़ी फ्लाइट का परिचालन हो रहा है। पटना एयरपोर्ट द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली के लिए 10 जोड़ी फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।

25 से 50 परसेंट तक वृद्धि
कोरोना की थर्ड वेव के बाद से फ्लाइट के फेयर रेट में 25 से 50 परसेंट तक की वृद्धि हो चुकी है। हालांकि जिन्हें दिल्ली, मुम्बई जैसे मेट्रो सिटी लौटना है, उनके पास फ्लाइट से जाने के अलावा विकल्प नहीं होने के कारण बढ़े हुए किराया के साथ सफर करने की मजबूरी है। हालांकि ट्रैवल एजेंट इसे नॉर्मल बता रहे हैं। ट्रैवल एजेंट संजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली का किराया पांच हजार से आठ हजार तक है।

मार्च तक असर
होली मनाने के बाद एक साथ लौटने की वजह से पटना से अन्य मेट्रो सिटी में लौटने वालों की भीड़ बढ़ चुकी है। ट्रैवल एजेंट सौरभ खेमका का कहना है कि पूरा मार्च हाई ऑक्यूपेंसी में जाएगा। होली के बाद अधिकतर फ्लाइट भी फुल है। स्थिति ऐसी है कि पटना से दिल्ली के लिए चलने वाली बसों में भी सीटें फुल है। जिसका औसत किराया साढ़े तीन हजार से चार हजार रुपए के बीच है। हालांकि पटना एयरपोर्ट पर वर्तमान में फ्लाइट शेड्यूल 26 मार्च तक लागू है। इसके बाद फ्लाइट की संख्या और बढऩे की संभावना है।