पटना ब्‍यूरो। फ्रेजर रोड (मौलाना मजहरूल हक पथ) पर डाकबंगला चौराहे के समीप होटल सम्राट के निकट गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार कर पांच किलो सोने से भरा बैग लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपाचे और पैशन प्रो बाइकों पर सवार चार अपराधी होटल सम्राट से बंदर बगीचा गली होकर फरार हो गए। विडंबना है कि वारदात के समय डाकबंगला चौराहे के समीप मौजूद गश्ती दल अथवा पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। गोली से जख्मी एहतेशाम (20) को उसके पिता आंसर अली मोल्ला पैदल कोतवाली लेकर आए, तब पुलिस को वारदात के बारे में पता चला। थाने से पुलिसकर्मी आटो पर एहतेशाम को न्यू गार्डिनर अस्पताल फिर पीएमसीएच गए। इधर, सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश और डीएसपी (विधि-व्यवस्था) कृष्ण मुरारी कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। एफएसएल और डाग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। हालांकि, लुटेरों का पता नहीं चल पाया।

पांच मार्च को बस से पटना आए थे पिता-पुत्र
अंसार अली मोल्ला मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। लेकिन, वे परिवार के साथ नई दिल्ली के करोल बाग में रेघरपुरा ब्लाक एच की गली नंबर 43 में मकान संख्या 4839 के द्वितीय फ्लोर स्थित फ्लैट में रहते हैं। अंसार और उनके पुत्र एहतेशाम पांच मार्च की सुबह दिल्ली से बस लेकर पटना आए थे। इसके बाद फ्रेजर रोड स्थित होटल गली में कमरा लेकर रुके। प्रारंभिक पूछताछ में अंसार ने बताया कि वे लगभग साढ़े सात किलोग्राम सोना लेकर दिल्ली से आए थे। दो दिनों में उन्होंने बाकरगंज के विभिन्न स्वर्ण व्यवसायियों को लगभग ढाई किलोग्राम सोना बेचा था। सुरक्षा के लिहाज से पांच और छह मार्च को अलग-अलग होटलों में कमरा लिया था।

सोना बेचने जा रहे थे, तभी हुई वारदात
दोपहर 12:15 बजे अंसार और एहतेशाम काले रंग के बैग में सोना लेकर होटल से निकले। बैग अंसार ने कंधे में टांग रखा था। बाकरगंज जाने के लिए उन्होंने सड़क पार की और आटो लेने के लिए डाकबंगला चौराहे के तरफ पैदल बढ़ रहे थे। तभी चार की संख्या में लुटेरे उनकी ओर लपके। सभी लुटेरों ने हेलमेट पहन रखा था। पिता-पुत्र को छेंक कर उन्होंने कहा कि हमारे रुपये लौटाओ और यह बोलते हुए अंसार के कंधे से बैग छीनने लगे। यह देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एहतेशाम ने बैग का हैंडल पकड़ रखा था, जिसके बाद एक लुटेरे ने कमर से पिस्टल निकाल कर काक किया और उनके कलाई से ऊपर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गई। अंसार बेटे को देखने लगे, तभी लुटेरों ने बैग छीन लिया और बाइक पर बैठ कर फरार हो गए।

पिता-पुत्र के पास सोने से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिले। हालांकि, लगभग तीन किलोग्राम सोना लूटने की बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में चार लुटेरों का हुलिया कैद हुआ है। बाइक की भी तस्वीर आई है, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट नहीं है। लुटेरों का पता लगाने के लिए छानबीन चल रही है।
- राजीव मिश्रा, डीआइजी सह एसएसपी।