PATNA: मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के बैनर तले बिहार के खिलाडि़यों ने सरकारी नौकरी देने में हो रही देरी के खिलाफ एक दिन उपवास रखकर बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग को चेतावनी दी। बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी बिहार सरकार की फजीहत कराने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि यह सीएम नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण योजना है जिसकी फाइल पर विभागीय अधिकारी पांच साल से कुंडली मार कर बैठे हैं। उनकी गलती से राज्य के ऊर्जावान खिलाडि़यों का भविष्य में जा रहा है और खेल पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई कर खिलाडि़यों को न्याय दिलाये।

दी चेतावनी

एसोसिएशन ने कहा कि अगले क्भ् दिन में अगर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला तो खिलाड़ी आक्रामक रुख अपनाने में मजबूर हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम क्भ् दिन का इंतजार करते हैं नहीं तो पूरे राज्य के खिलाड़ी आमरन अनशन पर बैठ जायेंगे और सभी सरकारी खेल कार्यक्त्रमों का बहिष्कार करेंगे।