-मुखिया बनने के बाद पूरे परिवार का जीना हुआ मुश्किल, दलित होने से कोई नहीं कर रहा मदद

PATNA/BEGUSARAI: गढ़पुरा प्रखंड के मौजी हरीसिंह पंचायत की दलित महिला मुखिया सुमन कुमारी निराला से लगातार फोन पर रंगदारी मांगी जा रही है। जबकि प्रशासन उदासीन बना है। मुखिया के मुताबिक थाना और एसपी से कंप्लेन कर चुके हैं। मुखिया ने बताया कि जून में मोबाइल पर रंगदारी मांगी गई थी। क्0 जून को एसपी और थाना में कंप्लेन की। जिस पर कार्रवाई नहीं होने से इधर लगातार देवर संजय पासवान से मोबाइल नंबर 88म्फ्0897भ्8 808ब्77ब्म्क्भ् से तीन लाख रुपए रंगदारी मांगी जा रही है।

अंजाम भुगतने की दी जा रही धमकी

रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। मुखिया परिवार दहशत में हैं। कंप्लेन के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने पर मुखिया का कहना है कि अब जाएं तो जाएं कहां। किससे फरियाद करें। मुखिया बनने के बाद पूरे परिवार का जीना मुश्किल हो गया है। दलित होने से कोई सहायता भी नहीं मिल रही है।

पहले के आवेदन पर जो मामला सामने आया, इसकी जानकारी मुखिया को दी गई थी। पुन: आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।

-सुनील सिंह, थानाध्यक्ष, बखरी