एसोसिएशन को उम्मीद से अधिक मिला

इसकी उम्मीद पहले से ही थी क्योंकि एमयू एडमिनिस्ट्रेशन ने इलेक्शन के लिए जो फार्मेट तय किया था, उसके मुताबिक कैंडिडेट भी नहीं मिल सके। कई सीटें खाली रहीं, तो कइयों पर इक्का-दुक्का स्टूडेंट्स ने ही लीडर बनने का इंटरेस्ट लिया। इस खींचतान में कुछ एसोसिएशन को उम्मीद से अधिक मिला है। इसमें छात्र जदयू भी शामिल है, जिसकी परफारमेंस पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में बेहद खराब रही थी। वहीं एक बार फिर एआईएसएफ ने पुसू इलेक्शन की तरह ही बड़ी जीत दर्ज करने की शुरुआत कर दी है।

कॉलेज ऑफिस बीयरर भी निर्विरोध

मुसू इलेक्शन में क्लास रिप्रेजेंटेटिव एक ऐसा पोस्ट है, जहां या तो कैंडिडेट नहीं मिल रहे या फिर निर्विरोध जीत हो रही है। लेकिन एआईएसएफ ने तीन कॉलेजों के पांच ऑफिस बीयरर पदों पर भी निर्विरोध जीत दर्ज की है। जबकि यूनिवर्सिटी का लीडर चुनने के लिए चुने जाने वाले यूआर इलेक्शन में भी एआईएसएफ की कैंडिडेट पुष्पांजलि कुमारी ने वीमेंस कॉलेज, खगौल से निर्विरोध इलेक्ट हुई हैं। दूसरी ओर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना में क्लास रिप्रेजेंटेटिव के लिए उजमा जावेद, पिंकी कुमारी और मनीषा कुमारी के रूप में बिना इलेक्शन के ही मैदान मार लिया है।

AISF कैंडिडेट की निर्विरोध जीत

* वीमेंस कॉलेज, खगौल

वाइस प्रेसिडेंट : सोनाली मेहता।

सेक्रेटरी : सुष्मिता डे।

यूनिवर्सिटी रिप्रजेंटेटिव : पुष्पांजलि कुमारी।

* जगतनारायण कॉलेज, खगौल

सेक्रेटरी : किशोर कुमार।

ज्वाइंट सेक्रेटरी : प्रवीण कुमार।

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : हर्ष कुमार, रविकांत कुमार।

* रामलखन सिंह यादव कॉलेज, बख्तियारपुर

ट्रेजरर : आयुष राज।

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : राहुल कुमार, अरविन्द कुमार, मेनका कुमारी।

* आरपीएम कॉलेज, पटना सिटी

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : प्रियंका कुमारी, माला कुमारी, श्वेता कुमारी, मोहसिना परवीन, अत्या परवीन।

* बी.एस। कॉलेज, दानापुर

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : गजेन्द्र कुमार, आशीष कुमार।

* जे.डी वीमेन्स कॉलेज, पटना

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : स्वाती कुमारी।

* अरविन्द महिला कॉलेज, पटना

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : अनुपमा कुमारी।

* एएन कॉलेज, पटना

क्लास रिप्रजेंटेटिव : अरफीना बानो, अभिषेक कुमार दूबे, अविनाश कुमार, शिवनाथ कुमार, शंकर कुमार, संजूश्री।

* कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : आशीष कुमार।

* बी.डी। कॉलेज, पटना

क्लास रिप्रजेंटेटिव : गोपालकृष्ण और अमित कुमार।

* गंगा देवी महिला कॉलेज, पटना

क्लास रिप्रजेंटेटिव : नेहा कुमारी, कंचन, स्नेहा कुमारी, साधना सिन्हा।

जेडीयू कैंडिडेट की निर्विरोध जीत

* एसएमडी कॉलेज, पुनपुन

वाइस प्रेसिडेंट : विशाल राज।

ट्रेजरर : बिट्टू कुमार।

* टीपीएस कॉलेज

ट्रेजरर : रोशन कुमार।

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : अनीश कुमार, आनंद प्रकाश, संजी कुमार, रश्मि भारती, शशि कुमार, अखिलेश, कृष्ण, प्रशांत।

* एएन कॉलेज

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : श्याम कृष्ण मुरारी, निशु निशांत, विमलेश कुमार, रंजना कुमारी, ज्ञान वर्मा, अंशु कुमारी, माधुरी कुमारी, राहुल मौर्या, देव प्रकाश, सूर्यधर कुमार।

* अरविंद महिला कॉलेज

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : आकांक्षा, ऋतु, अर्चिता, सुरभि।

* जेडी वीमेंस कॉलेज

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : पिंकी कुमारी, अनुष्का

* बीएस कॉलेज

क्लास रिप्रेजेंटेटिव : जीत कुमार, विजेंद्र कुमार, राकेश ऋषिराज।

National News inextlive from India News Desk