PATNA : शहर के मुख्य नालों से अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ हो गया। यह अभियान छह जनवरी से 11 जनवरी तक चलेगा। डीएम कुमार रवि के निर्देश पर सोमवार को पटना सदर के आनंदपुरी नाला, सरपेंटाइन नाला, योगीपुर नाला एवं दानापुर के मुबारकपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पटना सदर में अभियान के दौरान चार स्थायी एवं 107 अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। पटना सदर में अबतक कुल 311 स्थायी एवं 342 अस्थायी निर्माण हटाए गए हैं। दानापुर अंचल में आठ स्थायी तथा तीन अस्थायी निर्माण हटाए गए। दानापुर में अबतक 158 स्थायी एवं 74 अस्थायी निर्माण हटाए गए। नूतन राजधानी अंचल में दारोगा राय पथ के नजदीक सरपेंटाइन नाले के दोनों तरफ 100 अस्थायी झोपडि़यां हटाई गई।

डीएम कुमार रवि ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसी सप्ताह वे अपने-अपने अंचल में पईन, आहर एवं पोखर पर किए गए अतिक्रमण की मापी कराकर लाल चिह्न लगाकर अतिक्रमण मुक्त कराएं।

जिलाधिकारी ने अपर राजस्व, अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर, पटना सदर एवं अंचलाधिकारी पटना सदर, फुलवारीशरीफ, संपतचक एवं दानापुर को निर्देश दिया कि बादशाही नाले के ऊपर मिट्टी भरकर नाले का अतिक्रमण कर उसके ऊपर स्थायी व अस्थायी सड़क का निर्माण किया गया है, तो इसे चिह्नित कर उसे हटा दिया जाए। सोमवार को बादशाही पईन से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं ड्रेनेज अंचल पटना से कहा गया कि अतिक्रमण हटाते ही नालों की उड़ाही प्रारंभ की जाए, ताकि पानी का प्रवाह बना रहे।