ट्रेन की तीन सीढ़ी जमीन में धंस गई
यह हादसा विभूति एक्सप्रेस के साथ भी हो सकती थी, क्योंकि कुछ देर पहले ही वहां से विभूति एक्सप्रेस गुजरी थी। एक्सीडेंट की भयावहता का इसी से पता चलता है कि ट्रेन की तीन सीढ़ी जमीन में धंस गई। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली नजर में मामला 'लाइन फ्रैक्चरÓ का लगता है।
पेट्रोलिंग पार्टी ने भी नहीं देखा
 गौरतलब है कि ठंड आते ही पटरी सिकुडऩे लगती है। इस दौरान कहीं-कहीं फ्रैक्चर हो जाती है। इसी फ्रैक्चर की वजह से ट्रेन  एक्सीडेंट हुई। लाइन पर ट्रेन की रफ्तार भी 90 किमी। प्रति घंटे थी। फ्रैक्चर पेट्रोलिंग पार्टी ने फ्रैक्चर नहीं देखी। हर घंटे गैंगमैन पार्टी ट्रैक का निरीक्षण करती है। एक घंटे पहले उसी जगह से पार्टी गुजरी थी, पर फ्रैक्चर नहीं दिखी। विभूति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें उसपर से गुजरी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।
hindi news from PATNA desk, inext live