पटना (ब्यूरो)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है। 24 फरवरी को 12वीं के परीक्षार्थी अंग्रेजी की परीक्षा देंगे। हर दिन एक पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए 10.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित है। परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दस बजे तक दिया जाएगा। वैसे सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से चल रही है। पटना जोन से 10वीं में 2.30 लाख और 12वीं में 1.10 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए पटना जोन में कुल 550 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार में 10वीं में 1.30 लाख परीक्षार्थी और 12वीं में 80 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए राज्य भर में 364 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा चार अप्रैल तक चलेगी। 10वीं की मुख्य विषयों की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी।


परीक्षा कक्ष में खोले जाएंगे प्रश्न पत्र
सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय के संरक्षक एके नाग का कहना है कि परीक्षा हाल में परीक्षार्थी के सामने प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। प्रश्न पत्र खोलते समय वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। परीक्षा के मद्देनजर पर्यवेक्षकों की टीम बनाई जाएगी। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। छात्रों को घड़ी एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को लेकर नहीं आना है। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि हर कक्षा में दीवार घड़ी लगाएं। बोर्ड ने 50 पर्यवेक्षकों की टीम बनाई है। टीम सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी। इसमें सीबीएसई द्वारा नियुक्त अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बार सभी विषयों का प्रश्न पत्र आफलाइन भेजा गया है। इसकी मानिटिङ्क्षरग बोर्ड द्वारा एप से की जा रही है। बोर्ड के एप से सभी केंद्राधीक्षकों को जोड़ा गया है। प्रश्न पत्र बैंक से प्राप्त करने और केंद्र तक ले जाने तक की ट्रैङ्क्षकग की जाएगी। प्रश्न पत्र केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा हाल में परीक्षार्थी के सामने खोलने की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।