-सर्किट हाउस में वरीय अधिकारियों संग एक घंटे तक की बैठक

GAYA: कोरोना के बढ़ते प्रकोप और उससे बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने मंडे को गया पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय टीम गया पहुंची थी। टीम ने सर्किट हाउस में जिले के वरीय अधिकारियों और मेडिकल अफसरों के साथ बैठक की।

मरीजों की सुविधाओं के बारे में जाना

इस दौरान जिले में कोरोना की मौजूदा स्थिति और उससे निपटने को लेकर किए गए प्रशासनिक इंतजाम के बारे में जानकारी ली। मगध मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और सिविल सर्जन से अब तक उपलब्ध सुविधा, कोरोना की जांच, आइसोलेशन सेंटर आदि के बारे में जानकारी ली। करीब एक घंटे तक बैठक करने के बाद केंद्रीय टीम ने शहर के पीर मंसूर मोड़ पर पहुंचकर कंटेनमेंट जोन व दूसरी सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। यहां डीएम अभिषेक सिंह, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल अफसर डॉ। देवाशीष मजूमदार से कई मसलों पर बातचीत की। डीएम, सिविल सर्जन व डब्ल्यूएचओ के अधिकारी को संयुक्त सचिव ने कई निर्देश दिए। कोरोना टेस्टिंग का दायरा बढ़ाने को कहा। मेडिकल अस्पताल, आइसोलेशन वार्ड या होम आइसोलेशन में रहे मरीजों पर नजर रखने को कहा। केंद्रीय टीम अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गई। यहां प्रिंसिपल, अधीक्षक, डीएम, सिविल सर्जन के साथ 20 मिनट तक स्थिति को समझा। बाद में टीम बोधगया स्थित आइसोलेशन सेंटर देखने पहुंची। वहां मरीजों की सुविधाओं के बारे में जाना।