- सचिवालय पांड में पहली बार दिखा चीनी बत्तख

<- सचिवालय पांड में पहली बार दिखा चीनी बत्तख

PATNA :

PATNA :

जी हां, यह सच है। चीनी बत्तख पटना के सचिवालय तालाब में पहुंच गया है। वन प्राणियों की राय में यह दुर्लभ संयोग है, क्योंकि इससे पहले सचिवालय तालाब में इसे पहली बार देखा गया है। दरअसल, रविवार को जूलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ गोपाल शर्मा और वन्य जीव प्रेमी एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बीके जैन इस तालाब के पास सुबह-सुबह पहुंचे तो उन्हें यह प्रवासी पक्षी दिखा। इसे 'टफटेड डक' कहा जाता है जो कि चीन, मंगोलिया में प्राकृतिक रूप से निवास करता है। डॉ गोपाल शर्मा ने बताया कि संभवत: चीन और मंगोलिया क्षेत्र में ठंड अत्यधिक बढ़ जाने के कारण ये पक्षी भोजन की तलाश में यहां आ गए हैं। अगर इस जलाशय में पक्षियों को पर्याप्त भोजन मिले तो और भी कई प्रकार के प्रवासी पक्षी यहां आ सकते हैं।

पर्याप्त भोजन मिले

हालांकि इन पक्षियों को उनके प्राकृतिक भोजन पर्याप्त रूप से मिलते रहे तभी वे यहां रह पाएंगे। उन्होंने बताया कि काबर ताल में मिलने वाले जलीय पौधे इन पक्षियों की पसंदीदा आहार है। इसलिए इसे मंगाने की जरूरत है। फिलहाल यहां प्रवासी पक्षियों में नो बिल डक, गारगेनी, मलार्ड, व्हाईट आई पोचार्ड, गढ़वाल, पेनटेल जैसे प्रवासी पक्षी आ चुके हैं।