पटना (ब्यूरो)। सिमरिया धाम में बुधवार को गंगा विलास क्रूज के आगमन के दौरान जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी दौरान क्रूज सिमरिया घाट पर गंगा नदी के बीच से ही क्रूज पर सवार विदेशी हाथ हिलाकर बाय बाय कर आगे बढ़ गए। जब विदेशी सैलानियों का जत्था सिमरिया धाम पर नहीं रुका तो हर कोई हतप्रभ रह गए। इसी दौरान क्रूज नहीं रुकने पर सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर पूरी तरह से तिलमिलाए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को सीधे तौर पर दोषी करार देने लगे।

विदेशी हाथ हिलाकर बाय बाय कर आगे बढ़ गए

गंगा नदी तट किनारे खड़े जिला प्रशासन के अपर समाहर्ता राजेश कुमार ङ्क्षसह, डीपीआरओ भुवन कुमार, ओएसडी अनीश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी फूल लेकर खड़े थे। इसी दौरान सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर कहने लगे जिला प्रशासन जहाज को नहीं रोका। इस पर ओएसडी अनीश कुमार ने कहा कि गंगा नदी में कूद कर जहाज को रोकते सहित अन्य बातों बातों में एक दूसरे के बीच कहा सुनी शुरू हो गई। फिर बीच बचाव के बाद मामला शांत किया गया। इस पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जिला प्रशासन में बैठे पदाधिकारी राज्य सरकार का प्रवक्ता नहीं बनें।