पटना (ब्यूरो)। गंगा में विकसित राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक के रास्ते विदेशी पर्यटकों का दल गंगा विलास क्रूज से पटना के गायघाट स्थित भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बंदरगाह पर पहुंचा। कोलकाता से आए इन पर्यटकों ने नववर्ष के प्रथम दिन राजधानी के विभिन्न धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों का भ्रमण किया।

आइडब्लूएआइ पटना के निदेशक एल के रजक ने बताया कि फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा, न्यूजीलैंड समेत अन्य देशों के 17 महिला-पुरुष पर्यटकों को लेकर गंगा विलास क्रूज गायघाट पहुंचा। कोलकाता से यह जहाज 24 दिसंबर को चला था। गंगा मार्ग में बिना किसी रुकावट के यह क्रूज 31 जनवरी की रात पहुंचा। निदेशक ने बताया कि पर्यटकों ने पटना के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया।

मंगलवार की सुबह यह पर्यटक सड़क मार्ग से नालंदा, राजगीर, बोध गया का भ्रमण करेंगे। गया के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपने-अपने के लिए रवाना हो जाएंगे। निदेशक ने बताया कि जलमार्ग से पर्यटक एवं मालवाहक जहाज की आवाजाही में बढ़ोतरी हो रही है। व्यापारी से लेकर पर्यटकों की रुचि हवाई, सड़क व रेल मार्ग के साथ जलमार्ग की ओर बढ़ी है। गंगा में जहाज परिचालन के लिए आवश्यक ढाई मीटर पानी उपलब्ध है। निदेशक ने बताया कि गंगा विलास क्रूज 15 जनवरी को गायघाट बंदरगाह से 18 विदेशी पर्यटकों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना होगा।