स्न्स्न्क्त्रन्रू/क्कन्ञ्जहृन्: शराब माफिया से मिलीभगत करने वाले अधिकारियों को चेताते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे पता है कि कुछ लोग अधिकारियों की मिलीभगत से शराब के धंधे को जारी रखे हुए हैं। तंत्र विकसित किया जा रहा। वैसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो इस धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं। गुरुवार को करगहर के सूबेदार सिंह महाविद्यालय में कॉलेज संस्थापक सूबेदार सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं.उन्होंने कहा कि शिक्षक बनने के बाद वेतन की ही नहीं, बच्चों के भविष्य की भी ¨चता करें। आवश्यकता के अनुरूप और शिक्षकों की बहाली की जाएगी। हमें सूबेदार सिंह से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने अनपढ़ होते हुए भी दूसरों को शिक्षित करने के लिए 7 एकड़ जमीन दान देकर कॉलेज की स्थापना की।

महिलाओं की मांग पर की शराबबंदी

सीएम ने कहा कि महिलाओं की मांग पर शराबबंदी लागू की गई है। इसकी निरंतरता बनी रहे, आप सब की जिम्मेदारी है। शराबबंदी से कोई परिवार भूखे न मरे इसका ख्याल सरकार कर रही है। वैसे लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार योजना के अंतर्गत पशुपालन, मत्स्य पालन समेत छह प्रकार की योजनाएं शुरू की जाएंगी। मेरा मुख्य इरादा न्याय के साथ विकास है। सबका विकास मेरी सरकार में ही होगा। जो मुझे वोट दे और जो न दे, हमारे लिए सब बराबर हैं। कुछ लोग केवल वोट और जात की राजनीति करते है।