-गोपालगंज और सारण में सीएम ने किया निरीक्षण

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां में जमींदारी बांध की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि 15 मई तक हर हाल में काम पूरा हो जाना चाहिए। बांध मजबूत नहीं होगा तो बाढ़ का खतरा बना रहेगा। उन्होंने सारण के पानापुर के करचोलियां गांव में गंडक नदी के तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्य का भी निरीक्षण किया। कहा कि जनता के दुख-दर्द को समझना और दूर करना सरकार का काम है। साफ नीयत व नीति के साथ हम विकास के पथ पर अग्रसर हैं। आगे भी इसी जुनून व जज्बे के साथ विकास का काम चलता रहेगा।

रिटायर्ड अफसरों से लें सलाह

गोपालगंज में सीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि काम कैसे बेहतर हो, वे इसपर फोकस करें। कहा, विभाग के रिटायर्ड पदाधिकारियों को भी बुलाकर सलाह लें। उनके अनुभव का फायदा भी उठाएं। जहां घनी आबादी हो, वहां तटबंध निर्माण में स्टील की शीट पाइप लगाई जाए, ताकि बाढ़ के दौरान बांध को क्षति नहीं पहुंच सके। बिहार में पहली बार बांध के निर्माण में स्टील शीट पाइप का उपयोग किया जाएगा। यह पानी के दस मीटर अंदर तक मजबूती प्रदान करेगा। निरीक्षण में उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, मद्य निषेद्य व निबंधन मंत्री सुनील कुमार, सांसद डॉ। आलोक कुमार सुमन, सारण डीआइजी मनु महाराज आदि मौजूद रहे। सारण के पानापुर के करचोलियां गांव में गंडक नदी के तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्य के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में तटबंध टूटने की समस्या खत्म हो जाएगी।