- सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

PATNA: कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। होली के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से लोग बिहार वापस आएंगे। ट्रेन, बस और हवाई मार्ग से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखना जरूरी है। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की कोरोना जांच सुनिश्चित करें। यह निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने सैटरडे को दिए। वे वीडियो कांफ्रेंसिंग से बिहार में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने 70 परसेंट जांच आरटीपीसीआर से कराने और जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर देने के निर्देश दिए।

अभी बंद नहीं होंगे स्कूल

सीएम ने कहा कि पर्व, उत्सव या आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन सख्ती से पालन पर भी जोर दिया। उन्होंने टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि कोई वंचित नहीं रहे। कहा कि सभी पेंशनधारियों, हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और पुलिसकर्मियों का टीकाकरण तेजी से कराएं। सभी अधिकारी परिस्थितियों की समीक्षा कर केवल निर्देश ही नहीं दें बल्कि उसे क्रियान्वित भी कराएं। सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि स्कूलों को बंद कराया जाए। बैठक में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव अरुण सिंह आदि मौजूद थे।