पटना (ब्यूरो)। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बुधवार को पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर एवं भभुआ के जिलाधिकारियों को डेंगू का प्रसार कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पतालों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड रेस्पांस टीम को सक्रिय रखने को कहा है। नगर निकायों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पीएचइडी को समन्वय स्थापित कर बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है। सभी सिविल सर्जन Óक्या करें, क्या न करेंÓ का वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने को कहा है। छठ महापर्व के अवसर पर सभी घाटों पर पर्याप्त रूप से फाङ्क्षगग के साथ जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। डेंगू की पुष्टि होने पर मरीज के घरों के आस-पास एक्टिव सर्विलांस का निर्देश दिया है, ताकि नए मरीजों की पहचान हो सके।

डेंगू से बचाना जरूरी

आयुक्त ने कहा कि छात्र-छात्राओं को डेंगू के प्रकोप से बचाना अत्यंत आवश्यक है। सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हेल्थ एडवायजरी का अनुपालन सुनिश्चित की जाए। विद्यार्थियों को पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े का उपयोग करना चाहिए। संस्थान में साफ-सफाई और नालों में एंंटी लार्वा रसायन (टेमीफास) का नियमित छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है।

अस्पतालों में दुरुस्त रहे व्यवस्था

निरोधात्मक कार्रवाई के तहत डेंगू के मरीज के घर के आस-पास 500 मीटर क्षेत्र में टेक्निकल मालाथियोन की फाङ्क्षगग कराना सुनिश्चित करने को कहा है। आयुक्त ने कहा कि डेंगू के उपचार के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में दवा, ब्लड आदि की व्यवस्था हमेशा उपलब्ध रहनी चाहिए। सभी ब्लड बैंक अलर्ट रहें। प्लेटलेस की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रहे तथा आवश्यकता होने पर रोगियों को उपलब्ध कराया जाए।