--- कोरोना अलर्ट---

बुधवार को मिले 1158 पॉजिटिव, पटना से 126 नए केस मिले

संक्रमित मिले - 1158

संक्रमण दर - 1.05 परसेंट

स्वस्थ हुए - 2772

स्वस्थ दर - 97.48 परसेंट

टेस्ट किए गए - 109319

संक्रमण से मौत - 46

- किए गए 1.09 लाख कोविड टेस्ट

- मृत्यु के आंकड़े में गिरावट, 46 की हुई मौत

PATNA : सूबे में कोरोना की संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है। बुधवार को राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 1.05 फीसद रही और 1,158 संक्रमित मिले। पटना जिले से 126 संक्रमित मिले हैं। कोरोना से मौत में भी लगातार कमी आ रही है। मंगलवार-बुधवार के बीच 46 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

एक लाख से ज्यादा टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार-बुधवार के बीच 1,09,319 टेस्ट किए गए। बीते वर्ष फरवरी से इस वर्ष दो जून के बाद 3.01 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।

2772 ने कोरोना को पराजित किया

प्रदेश में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या लगातार बढ़ी है। मंगलवार-बुधवार के बीच 2772 संक्रमितों ने कोरोना को शिकस्त दी। बता दें कि पिछले वर्ष से अब तक 7.09 लाख संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 6.91 लाख ने कोरोना को पराजित किया है। राज्य में वर्तमान में कोरोना से स्वस्थ दर 97.48 फीसद है।

13 हजार से कम हुए एक्टिव केस

राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में एक्टिव केस सवा लाख तक पहुंच गए थे। अलबत्ता पांच मई से लागू किए गए लाकडाउन की वजह से नए संक्रमण के मामलों में कमी आई तो स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ी। जिसका नतीजा है कि एक्टिव केस अब घटकर 13 हजार से कम हो गए हैं।

6 जिलों से सबसे कम नए केस

अरवल से तीन, औरंगाबाद से आठ, बांका से पांच, भोजपुर से तीन, जमुई से दो और शेखपुरा से पांच नए पाजिटिव मिले हैं।

7 जिलों से मिले 50 से ज्यादा केस

पटना से 126, सारण से 54, सुपौल से 77, पूर्णिया से 68, मुजफ्फरपुर से 90, मुंगेर से 80 और अररिया से 53 संक्रमित मिले हैं।