डांडिया के रंग में डूबी स्टूडेंट्स
एक ओर स्टूडेंटस छुट्टी का इंतजार कर रही हैं वहीं अरविंद महिला कॉलेज में डांडिया का दौर। स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स और प्रिंसिपल ने डांडिया डांस का मजा लिया.

गुंजिता बनी मिस फ्रेशर
वहीं जेडी वीमेंस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स की फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गयी। मौके पर प्रिंसिपल डा। उषा सिंह ने कहा कि कॉलेज के बंद होने के पहले सीनियर जूनियर का यह मिलन हेल्दी माहौल बनाता है। फ्रेशर्स पार्टी बीसीए डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित की गई थी। इस मौके पर गुंजिता को मिस फ्रेशर का ताज मिला। वहीं निशा और साहिस्ता को फस्र्ट और सेकेण्ड रनअप चुना गया.

फ्रेशर्स के नाम रहा एएन कॉलेज
शनिवार का दिन एएन कॉलेज के लिए खास था। एमबीए डिपार्टमेंट की ओर से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। म्यूजिक के साथ डांस के रंग में तमाम स्टूडेंट्स रंग गए। एक ओर सीनियर ने जूनियर के लिए कई प्रोग्राम आयोजित किये वहीं जूनियर्स ने भी रैंप पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मिस फ्रेशर ज्योतिबाला बनी वहीं मिस्टर फ्रेशर सुमित आनंद बने। जज के रूप में डा। प्रीति कश्यप, डा। हीना तबस्सुम, डा। वीणा, अलका आनंद थी।

रंग जमा लो
वहीं मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी में शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। इस मौके पर बीजीएमसी डिपार्टमेंट के सीनियर्स ने जूनियर्स को पार्टी दी। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वीसी डा। शमसुद्दीन जोहा, प्रो वीसी प्रो। एसके जवी के साथ डिपार्टमेंट के कई प्रोफेसर और तमाम स्टूडेंट्स मौजूद थे.