पटना ब्यूरो।

अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। चार फरवरी की शाम इस नाला में आरफाबाद बजरंगपुरी के समीप गिरे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को करीब पांच सौ मीटर पूरब नाला से निकाला। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि युवक की पहचान 32 वर्षीय दरगाह रोड निवासी नियाज अली उर्फ सोनू साजिद के रूप में हुई। स्वजन पोस्टमार्टम कराए बिना शव ले गए.
लोगों ने बताया कि शाम में वो लघुशंका करने के दौरान असंतुलित होकर सुरक्षा घेरा विहीन नाला में गिर गया था। युवक की मौत पर नागरिकों ने आक्रोश व्यक्त किया। यह मृतक के स्वजन को दस लाख रुपए सरकार द्वारा मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। लोगों ने बताया कि युवक बाजार समिति मंडी में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।
नाला निर्माण में देरी से लगातार हो रही दुर्घटना व मौत
सैदपुर-पहाड़ी नाला और सड़क निर्माण के लिए 259.81 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 सितंबर 2023 को किया था। नाला निर्माण की मांग को लेकर वर्षों से संघर्ष करने वाले पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष बब्लू कुमार, महासचिव भुट्टो खान, जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप मेहता, उपाध्यक्ष सैयद सलमान अख्तर रूमी, महासचिव उमेश पंडित समेत अन्य ने कहा कि चार माह बाद भी नाला निर्माण कार्य आरंभ होने के कारण खतरनाक हो चुके नाला में लोगों के गिरने और मौत की घटना हो रही है। उन्होंने कहा कि बुडको द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा.