PATNA: मंगलवार को पटना में कोरोना संक्रमण के 195 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही यहां इसका कुल आंकड़ा 27655 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग मिली जानकारी के मुताबिक पटना में कोरोना से एक संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ ही इसका कुल आंकड़ा 208 हो गया है। इसमें एम्स में एडमिट हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर इन चीफ डॉक्टर उमेश्वर प्रसाद वर्मा की मौत शामिल है। इसकी पुष्टि एम्स पटना के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने की। उन्होंने बताया कि डॉक्टर उमेश्वर एक दिन पहले ही गंभीर अवस्था में एडमिट किए गए थे। उन्हें अन्य कई गंभीर बीमारियां भी थी। जिसमें हार्ट की बाईपास सर्जरी, रूमेटाइड, अर्थराइटिस और थायराइड की समस्या भी थी।

294 ने दी कोरोना को मात

मंगलवार को पटना में बीते 24 घंटों में 294 लोगों ने कोरोना को मात दी है। पटना में अब तक 254 66 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही यहां का रिकवरी रेट 92त्‍‌न हो गया है। वही बिहार का 92.52 प्रतिशत हो गया है। बीते 24 घंटों में 1 लाख 44 हजार 535 जांच किए गए। इनमें से पीएमसीएच में आरटी पीसीआर से 420 और एंटीजन किट से 188 जांच किए गए। इसमें क्रमश: 22 और 12 पॉजिटिव मामले मिले हैं। पटना मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि इसमें पीएमसीएच में एडमिट 20 पेशेंट और एक माइक्रोबायोलॉजी का स्टाफ समेत कंकड़बाग में रहने वाले एक डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना में अब 1981 एक्टिव केसेस 1981 रह गए हैं। मंगलवार को एम्स पटना में 145 एनएमसीएच में 17 और पीएमसीएच में 43 परसेंट इलाज चल रहा है।

अब तक 27 डॉक्टर की मौत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार ब्रांच के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ने कोविड-19 के लिए ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि बिहार में सोमवार मंगलवार को एक हेल्थ ऑफिसर के मौत के साथ ही डॉक्टरों की मौत का आंकड़ा 27 हो गया है। जबकि अभी भी 20 से अधिक डॉक्टर एम्स पटना में इलाज करा रहे हैं।