पटना (ब्यूरो)। शहर में पूजा पंडाल का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। पंडालों का ढांचा अब दिखने लगा है। अगले एक-दो दिनों में ढांचे पर कपड़ा चढ़ाने का भी काम पूरा हो जाएगा। इसके अलावा मूर्ति का निर्माण तेजी से चल रहा है।

कंकड़बाग में कोलार का लिंगेश्वर मंदिर
शहर के दानापुर से लेकर पटना सिटी तक दुर्गा पूजा को लेकर इस बार एक से बढ़कर एक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। 30 फीट से लेकर 105 फीट तक पंडाल बना रहा है। इसी क्रम में कंकड़बाग, साई मंदिर-टैम्पो स्टैंड के बीच युवा दुर्गापूजा समिति कंकड़बाग चौकी के बैनर तले इस वर्ष भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। यहां बन रहा पंडाल कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित लिंगेश्वर मंदिर के नजदीक भव्य मंदिर का प्रतिरूप दिखेगा। इसकी लंबाई 80 फीट और चौड़ाई 70 फीट होगी। इस बार पूजा समिति का बजट 15 लाख रुपये आंका गया है। आयोजन समिति के संरक्षक ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि यहां 50 वर्षों से दुर्गापूजा मनाया जा रहा है। यहां पहली बार 1974 के शारदीय नवरात्र में प्रतिमा स्थापित की गई थी। वहीं पंडाल की लाइटिंंग के लिए चंदन नगर के कारीगरों को बुलाया गया है।

हनुमान नगर में ड्रैगन पर भगवान शंकर का रौद्ररूप
कंकड़बाग के हाउसिंग कॉलोनी मोड़ के सभी हनुमान नगर में 70 फीट ऊंचे पंडाल पर ड्रैगन पर सवार होकर शंकर भगवान युद्ध करते नजर आएंगे। ड्रैगन के नीचे मां दुर्गा की मूर्ति स्थापिता की जाएगी। पंडाल की चौड़ाई करीब 40 फीट है। इंडियन सोसाइटी क्लब के बैनर तले दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। संस्थापक सह अध्यक्ष अभय शर्मा ने बताया कि भगवान शंकर माता को हाथों में उठा रौद्र अवतार में कलयुगी ड्रैगन से युद्ध् करते नजर आएंगे। पंडाल का निर्माण आर्ट कॉलेज के कलाकार छात्र जुगनू कर रहे हैं। पूजा के आयोजन में लगभग आठ लाख रुपये की लगात आंकी गई हैं।

चंद्रयान में विराजेंगी मां दुर्गा
वहीं, कंकड़बाग के आशोक नगर के डिफेंस कॉलोनी में चंद्रयान-3 की तरह पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पंडाल निर्माण करने के लिए पश्चिम बंगाल के बर्धमान से कलाकार आए हैं। यह पंडाल 30 फीट चौड़ा और 40 फीट उंचा बनाया जा रहा है। श्री दुर्गा पूजा समिति नव युवक संघ की समिति द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पूजा में 11 लाख रुपये आएगा। पिछले 23 सालों से यहां बिहारी परंपरा के अनुसार मूर्तियां तैयार होती हैं।

शस्त्र पूजा व कन्या पूजा की परंपरा
डिफेंस कॉलोनी पूजा पंडाल में प्रति वर्ष शस्त्र पूजा की परंपरा रही है। यह पूजा नवरात्र के नवमी तिथि को होती है। यहां से बड़ी शस्त्र पूजा पटना में कहीं नहीं होती। इस पूजा को देखने के लिए यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहीं पूजा पंडाल में नवमी तिथि को हवन के बाद करीब इस वर्ष 501 कुंवारी कन्या का पूजन होगा।

भूतनाथ में राक्षस के मुंह वाला पूजा पंडाल
भूतनाथ रोड स्थित नीलकंठ पथ में इस नवरात्र 40 फीट की ऊंचाई पर भगवान राम और रावण के बीच आकाश में जहां युद्ध होता नजर आएगा। इतना ही नहीं सड़क पर एक किमी तक 16 टावर बने होंगे जिसपर कई देवी-देवता अस्त्र-शस्त्र से लैस नजर आएंगे। वहीं यहां पंडाल भी आकर्षण का केंद्र होगा। पंडाल का गेट किसी भयानक राक्षस का बनाया गया है। जिसके अंदर गुफा नुमा संरचना से गुजरते हुए श्रद्धालुओं को मां दुर्गा का दर्शन होगा। पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि पंडाल की ऊंचाई 65 फीट होगी। वहीं 40 फीट ऊंचाई पर रावण वध का दृश्य दिखेगा। यहां 2016 से मां दुर्गा की प्रतिमा भूतनाथ रोड में स्थापित की जा रही है।