बीआरजीएफ की राशि से इस प्रोजेक्ट का हो रहा निर्माण

PATNA :

काफी दिनों से रुके दीघा-एम्स एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के अंतिम चरण पर शनिवार को काम आरंभ हो गया। इस प्रोजेक्ट के तहत खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम के समीप एक आरओबी का निर्माण किया जाना है। आरओबी निर्माण के लिए शनिवार देर रात ट्रस को ऊपर चढ़ा दिया गया।

108 दिनों में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा

बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) की देखरेख में यह निर्माण कार्य चल रहा है। बीएसआरडीसी के सीजीएम संजय कुमार मे बताया कि अगले 108 दिनों में आरओबी का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। आरओबी का निर्माण पूरा हो जाने के बाद यह सीधे फुलवारी से जुड़ जाएगा।

रेलवे से डिजायन मंजूरी की वजह से अटका था काम

लंबी अवधि तक इस आरओबी के निर्माण का मामला अटका पड़ा था। काफी दिनों तक इस प्रोजेक्ट को डिजायन की मंजूरी का इंतजार रहा। इसके बाद जिस जगह पर आरओबी का निर्माण कराया जाना था उस जगह रेलवे ने पुलिया का निर्माण शुरू कराया। इस कारण आरओबी का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका।

45 करोड़ रुपए की लागत से होना है आरओबी का निर्माण

आरओबी का निर्माण 45 करोड़ रुपए की लागत से होना है। राज्य सरकार द्वारा बीआरजीएफ की राशि से इस प्रोजेक्ट का निर्माण कराया जा रहा है। आरओबी का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद पुल पर दोनों ओर से वाहनों का परिचालन आरंभ हो जाएगा।