- दीपंकर ने सभी मानवाधिकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से किया आह्वान

PATNA: गणतंत्र दिवस पर हुई घटना की आड़ में मोदी सरकार किसान आंदोलन को दबाने की साजिश कर रही है, लेकिन देशभर में आंदोलन कर रहे किसान केंद्र सरकार के मंसूबे को नाकाम कर देंगे। यह बातें भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने फ्राइडे को कही। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली से पटना तक तानशाही की सरकार चल रही है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रही है।

सरकार को हो जाएगा अहसास

दीपंकर ने सैटरडे को बिहार में महागठबंधन द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस श्रृंखला से केंद्र और राज्य सरकारों को अहसास हो जाएगा कि देश के किसानों के साथ आमलोग भी खड़े हैं। उन्होंने मानव श्रृंखला में शामिल होने का आह्वान सभी मानवाधिकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व बिहार के आम नागरिकों से किया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश में खेत-खेती-किसानी को बर्बाद करने के लिए लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ मजबूत प्रतिवाद दर्ज करें। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा, अमर तथा किसान महासभा के नेता केडी यादव मौजूद थे।