-दूसरे डायवर्सन का निर्माण कार्य जारी

BHABHUA/PATNA: भभुआ जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में गुजर रही कर्मनाशा नदी पुल के किनारे रविवार को डायवर्सन पुल 15 दिनों के बाद चालू हो गया। इससे दिल्ली व उत्तर प्रदेश से बिहार होकर झारखंड व कोलकाता की ओर जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिल गई। हालांकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से अभी सिर्फ उत्तरी दिशा में नवनिर्मित डायवर्सन को ही चालू कराया गया है। पुल के दक्षिणी दिशा में डायवर्सन का निर्माण अभी चालू है। इस कारण लगातार वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा। इससे स्थिति जस की तस बनी है। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है।

निर्माण हो रहे दो डायवर्सन

गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र में कर्मनाशा नदी पर बने पुल का पाया बीती 28 दिसंबर को पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। इसके चलते पुल से वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था। कोलकाता से दिल्ली जाने वाला मार्ग बंद हो गया था। जानकारी के मुताबिक नदी पर दो डायवर्सन का निर्माण कराया जा रहा है। एक पुल के दक्षिणी तरफ और एक पुल के उत्तरी तरफ। लेकिन अभी सिर्फ उत्तरी डायवर्सन को ही चालू किया गया है। बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर दक्षिणी तरफ बन रहा डायवर्सन भी चालू हो जाएगा। इससे बड़े वाहनों को आने-जाने में राहत मिलेगी।