- पटना में दिव्यांगों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

PATNA :

पटना के दिव्यांग जनों द्वारा पटना में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन एस के मेमोरियल हॉल गांधी मैदान से निकाली गई। पटना के डीएम कुमार रवि ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में दिव्यांग आगे हैं। मैं सभी दिव्यांगजनो को शुभकामना और बधाई देता हूं। रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न दिव्यांगजन समूहों से बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

संदेश देते हुए रैली निकली

दिव्यांगजन स्कूटी पर सवार होकर हाथों में तख्ती लेकर विभिन्न प्रकार के नारों से लोगों को अपनी ओर आकíषत कर रहे थे। पटना वासियों को मतदान में जाने की अपील करते हुए वोट देने के लिए जागरूक भी कर रहे थे। जागरूकता रैली का नेतृत्व बिहार विकलांग अधिकार मंच के राज्य सचिव राकेश कुमार कर रहे थे। सबसे आगे राकेश कुमार और उनके पीछे दिव्यांग जनों की टोली पटना के मतदाताओं को जागरूक करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी कोषांग सह सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पटना श्रेया कश्यप के अलावा उमंग बाल विकास संस्थान के सतीश कुमार, बिहार नेत्रहीन परिषद के डा नवल किशोर शर्मा, जीवन ज्योति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी राजीव रंजन कुमार, दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन के नीतेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार, बिहार एसोसिएशन ऑफ द डेफ, इंद्रदेव कुमार, दिव्यांग विकास मंच के कृष्णा कुमार अन्य मतदाता जागरूकता रैली में साथ रहे।