असल में कंट्रोवर्सी किंग माने वाले बिहार के सीएम जीतन राम मांझी पर एक यंगमैन ने जूता फेंक दिया है। इन दिनों जीतन राम मांझी स्टेट के लोगों से कनेक्ट करने के लिए जनता दरबार लगाते हैं। इसी दरबार में एक यंग ब्वॉय ने उनपर जूता फेंक दिया। लकीली मांझी तक ये जूता पहुंच नहीं पाया। पता चला है कि छपरा बिहार के रहने वाले इस शख्स का नाम अमित बोस है। पुलिस ने इस शख्स  को अरैस्ट कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले इस शख्स ने कहा था कि वो दो साल से जनता दरबार में आ रहा है मगर कोई फायदा नहीं हुआ। उसका ये भीYoung man attack shoe to CM manjhi एलिगेशन था कि लीडर्स बैकवर्ड और फॉरवर्डस के बीच पॉलिटिकल गेम खेल कर अपनी पॉलिटिक्स को चमकाते हैं पर जनता को कुछ हासिल नहीं होता। आज भी मांझी ने पटना में लोगों की प्राब्लम्स सुनने के लिए जनता दरबार लगाया था जिसमें छपरा का ये अनइप्लॉयड शख्स अपनी बात कहने की कोशिश करने आया था, लेकिन उसे मांझी से मिलने का चांस नहीं मिला जिससे वो काफी इरिटेट हो गया।

चिढ कर इसने मांझी पर जूता फेंक दिया लेकिन डिस्टेंस ज्यादा होने की वजह से उसका जूता मांझी को लगा नहीं, लेकिन पुलिस ने फिलहाल उसको अरेस्ट कर लिया है, और उससे इंक्वॉयरी कर रही है कि आखिर उसने जूता किसी और रीजन से तो नहीं फेंका या ये सिर्फ मांझी से नहीं मिल पाने का इरिटेशन ही था।

Hindi News from India News Desk