पटना (ब्यूरो)।छह साल बाद गर्भवती हुई महिला का बच्चा ट्यूब में आई खराबी के बाद जान जाने की नौबत आ गई। पेशेंट एनएमसीएच की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। नीलू प्रसाद के पास पहुंची। डॉ। नीलू ने उनकी जांच करायी तो पता चला कि बच्चा बच्चेदानी में न ठहरकर ट्यूब में ठहर गया था। अर्थात एक्टोपिक प्रेगनेंसी था। इसके कुछ दिन बाद ट्यूब फट गया। इस गंभीर स्थिति में उसकी जान पर बन आई थी। ऐसे में डॉ। नीलू ने लैप्रोस्कोपी से काटकर ट्यूब को निकाला। फिर एक विशेष मशीन से उसके पेट में जमे खून को निकाला गया। नॉर्मल स्लाइन से उसके पेट में जमे खराब पदार्थों को साफ किया गया। अब मरीज की स्थिति ठीक है