पटना(ब्यूरो)। डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे-69 पर दुबहल पुल के पास रविवार को इमामगंज डीएसपी मनोज राम के नेतृत्व में छापेमारी कर एक ट्रक कत्था तैयार करने वाली खैर की लकड़ी बरामद की गई। इसके साथ ही झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। लकड़ी की जांच के लिए वन विभाग की टीम बुलाई गई है.एसडीपीओ इमामगंज ने बताया कि दो दिनों से डुमरिया के भैंसादोहर जंगल से खैर की लकड़ी काटकर टाल बनाकर रखे जाने की सूचना मिल रही थी। रविवार को यूपी नंबर जेएच 12 एटी-1352 वाले ट्रक से जंगली खैर की लकड़ी भूसा से ढंक कर दूसरे प्रदेश ले जाई जा रही थी। दुबहल पुल के पास से लकड़ी को बरामद कर लिया गया। लकड़ी के साथ गिरफ्तार आठ तस्करों में मो। नजम, सुशील कुमार वर्मा, सुबोध कुमार, राजदेव यादव, राजेंद्र ङ्क्षसह, मो। समर, सैफुद्दीन खान, व इमरान खान शामिल हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।