पटना (ब्यूरो)। सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक के निकट दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बिजली विभाग के कर्मी अजय कुमार तिवारी (55)की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह की है। अजय सदर थाना अंतर्गत मीनापुर राई निवासी स्व। महेश तिवारी के पुत्र थे। वह हाजीपुर बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी ङ्क्षपकी देवी वर्तमान में पंचायत समिति की सदस्य हैं। वह तीसरी बार पंचायत समिति की सदस्य के पद पर काबिज हैं।

आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग को किया जाम

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घंटों हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को जाम रखा। वैशाली के पुलिस कप्तान मनीष ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी हुई है। केदार चौक के निकट अजय तिवारी अपनी किराना दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान पहुंचे दो युवकों में एक ने सिगरेट मांगी। इसी क्रम में उसके पीछे खड़े युवक ने अजय पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगते अजय नीचे गिर गए। यह देखते उनका कर्मचारी बदमाशों से उलझ गया, लेकिन पिस्टल देख वह ठिठक गया। इसके बाद दोनों बदमाश फिर दुकान में घुसे और एक ने तड़प रहे अजय के सिर में भी गोली मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी प्रसारित हो रहा है। फुटेज में बदमाश एक बार गोली मारकर बाहर निकल जाता है, जबकि दूसरी बार कंफर्म होने के लिए आकर फिर गोली मारते दिख रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक बुलेट पर दो युवक सवार होकर आए थे। दोनों युवक मफलर-टोपी और मास्क लगाए हुए थे। अजय को छह गोली मारी गई। पांच गोली सीने व गर्दन में जबकि एक गोली सर में लगी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक बदमाशों की गिरफ्तारी एवं विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम रखा।

मौके से चार खोखे बरामद

हाजीपुर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल पर आठ राउंड फायङ्क्षरग की बात कही जा रही है। अजय हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश ङ्क्षसह के काफी करीबी थे। घटना के बाद नगर विधायक अवधेश ङ्क्षसह ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया। गौरतलब हो कि चार वर्ष पूर्व अजय के पिता महेश तिवारी की भी किराना दुकान पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजय हाजीपुर बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। वह अपने पिता की जगह पर अनुकंपा के आधार पर नौकरी कर रहे थे। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इस संबंध में एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।