पटना(ब्यूरो)। राज्य सरकार प्रदेश के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पतालों में सह प्राध्यापक और प्राध्यापक के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन करेगी। स्वास्थ्य विभाग ने भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के मापदंडों को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल में सह प्राध्यापक व प्राध्यापक के 39 पद रिक्त है, जिन्हें अब संविदा के आधार पर भरा जाएगा। रिक्त पदों पर फिलहाल नियोजन एक वर्ष के लिए होगा। नियमित प्रोन्नति या फिर नई स्थायी नियुक्ति के बाद यह पद स्वत: समाप्त हो जाएंगे।

आरक्षण के नियमों का पालन
संबंधित अस्पताल में प्राध्यापक के 16 और सह प्राध्यापक के 23 रिक्त हैं। संविदा पर होने वाले इस नियोजन में भी आरक्षण के नियमों का पालन किया जाएगा। सह प्राध्यापक पद के लिए जो शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता तय की गई है, उसके लिए राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर व पांच वर्ष का शैक्षणिक अनुभव आवश्यक होगा। प्राध्यापक के लिए भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर की योग्यता और सह प्राध्यापक के पद पर पांच वर्ष का शैक्षणिक अनुभव आवश्यक होगा। इसके साथ ही इन पदों के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों के पास भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा जारी यूनिट टीचर कोड होना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी 29 मई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदक की अधिकतम आयु 66 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।