पटना (ब्यूरो)। घूमने व खाने-पीने के शौकीन लोग गंगा में तैरते रेस्टोरेंट से सैर करने के लिए तैयार हो जाइए। आगामी अक्तूबर मास से पटना के गंगा नदी में फ्लोटिंग रेस्तरां का फिर से लोग आनंद उठा सकेंगे। फ्लोटिंग रेस्तरां के मरम्मती का काम दोबारा शुरू किया गया है.इसे बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से शुरू किया गया था.यह सेवा पटना में जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2009 में एमवी गंगा बिहार फ्लोटिंग रेस्तरां शुरू की गई थी , लेकिन इसमें तकनीकी खराबी आने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखते हुए साल 2017 ये बंद था लेकिन इसकी शुरूआत जल्द ही होने वाली है।


जल पर्यटन
जल पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से 13 साल पहले यानी 2009 में एमवी गंगा बिहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की खरीदारी हुईं थी लेकिन तकनीकी खराबी आने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे साल 2017 से बंद कर दिया गया था। इसके बाद पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने निविदा जारी किया। निविदा के प्रकाशन के साथ ही देश के तटीय शहरों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया था। निविदा में चार एजेंसियों ने भाग लिया था। नियमानुसार निगम द्वारा चार में से एक एजेंसी मेसर्स संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया। चयनित एजेंसी इस क्रूज की मरम्मत ही नहीं करेगी बल्कि इसके साथ ही आगामी 15 वर्षों तक लीज पर इसका संचालन भी करेगी। निगम के प्रबंध निदेशक ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एमवी गंगा बिहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पूर्व में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। इसकी शुरुआत होने से पर्यटकों को संख्या में वृद्धि होगी।