पटना ब्‍यूरो। अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के निर्देशन में गुरुवार को नारकोटिक्स की टीम ने जीपीओ के पार्सल गृह में औचक छापेमारी की। यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई। इसमें एक श्वानदस्ता के साथ कोतवाली थाने की पुलिस, डीएसपी विधि व्यवस्था भी जुटे रहे। पार्सल गृह में मादक पदार्थ एवं मनोत्तेजक पदार्थ के पार्सल के माध्यम से संभावित तस्करी को रोकने के लिए यह औचक छापेमारी की गई। ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। औचक जांच के क्रम में कोई मादक-आपत्तिजनक एवं मनोत्तेजक पदार्थ की बरामदगी नहीं हुई। आर्थिक अपराध इकाई के एएनटीएफ छापेमारी दल ने जीपीओ के स्टाफ को निर्देशित किया कि पार्सल में किसी प्रकार की आपत्तिजनक-मादक एवं मनोतेज्क पदार्थ की शंका होने पर ईओयू को अविलंब सूचित करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 पूर्व आसूचना एवं बदामदगी के लिए ईओयू की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी।
कर्मियों में अफरातफरी का माहौल
अचानक पार्सल में सुबह में ईओयू की टीम के पहुंचते ही वहां के कर्मियों में अफरातफरी का माहौल हो गया। सभी एक दूसरे से यही पूछते रहे कि आखिर माजरा क्या है, लेकिन आधे घंटे में भी सभी समझ गए और माहौल शांत हो गया। ईओयू की श्वान दस्ता टीम एक-एक सामानों की जांच करते रही। इसमें किसी भी वस्तुओं पर श्वान के नहीं रुकने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।