PATNA : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा ख्0क्7 की बरकोडेड आंसरशीट के मूल्यांकन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य कई जिलों में समाप्त हो चुका है। कुछ जिलों में लैंग्वेज पेपर का मूल्यांकन होना बाकी है। यह काम अगले फ् दिनों में समाप्त हो जाएगा।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य नालन्दा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, सुपौल, जहानाबाद, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, तथा अररिया में पूर्णत: समाप्त हो चुका है। इंटरमीडिएट में सारण तथा तिरहुत प्रमंडल में कुल क्7 मूल्यांकन केंद्र हैं, जिसमें क्क् में मूल्यांकन समाप्त जो चुका है। जहां मूल्यांकन बाकी है, वो जिले हैं -- मुजफ्फरपुर में फ्, सीतामढ़ी में क्, सिवान में क् तथा गोपालगंज में क् मूल्यांकन केंद्र हैं। बक्सर और पटना में क्रमश: 9म् फीसदी तथा 9ब् फीसदी मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। शेष अन्य जिलों में अगले फ् दिनों में बचे हुए पेपर का काम हो जाएगा।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा ख्0क्7 के मूल्यांकन की समीक्षा के क्त्रम में पाया गया कि नालन्दा, बक्सर, रोहतास, सिवान, गोपालगंज, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, शेखपुरा, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, तथा अररिया जिलों में मूल्यांकन पूर्णत: समाप्त हो चूका है। मैट्रिक में पटना में 9ब्फीसदी, भोजपुर में 99.80फीसदी , कैमूर में 97फीसदी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चूका है। सारण तथा तिरहुत प्रमंडल में कुल ख्9 मूल्यांकन केंद्र हैं मैट्रिक में, जिसमें शिवहर में क्, मुजफ्फरपुर में भ् एवं सीतामढ़ी में फ् मूल्यांकन केंद्रों पर कुछ कापियां बाकी हैं। शेष अन्य जिलों में अगले ख् से फ् दिनों में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाएगा।